जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बुधवार की दोपहर तीन बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार तीन बदमाश एक के बाद एक दुकान में घुसे और ज्वेलर्स को जेवरात निकालने के लिए कहा। इसके बाद बदमाशों ने ज्वेलर को चाकू और एक नकली पिस्टल दिखाकर धमकी दी। इस पर ज्वेलर्स और कर्मचारी ने बदमाशों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दुकान मालिक और एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए।
वहीं दोनों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घायल दुकान मालिक और कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स विष्णु अग्रवाल की थाना इलाके में उनकी संस्कार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है और बुधवार की दोपहर में तीन बदमाश दुकान में घुसे। जहां बदमाशों ने चाकू और नकली पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी लूटने का प्रयास किया। जिस पर ज्वेलर्स विष्णु और उसका कर्मचारी गोपाल शर्मा बदमाशों से भिड़ गए।
इस दौरान बदमाशों ने विष्णु और गोपाल पर चाकू से हमला किया। लेकिन दोनों ने बहादुरी से अन्य व्यापारियों की मदद से पकड़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को लेकर थाने चली गई। वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।