जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड को नकबजन पकड़ना भारी पड़ गया। बदमाशों को सिक्योरिटी गार्ड का टोकना इतना नागवार गुजरा की उन्होने सिक्योरिटी गार्ड की पीटा कर दी और उसके हाथों की अंगुलियों का चबा डाला। जिसके बाद बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन घटना स्थल पर मौजूद अन्य राहगीरों ने बदमाशों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
एएसआई भंवरलाल ने बताया कि जमवारामगढ़ के इंदरगढ़ निवासी अशोक कुमार गुर्जर (36) ने मामला दर्ज कराया है की वह कोर सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात है। कलेक्ट्री सर्किल पर मिनी सचिवालय में एसबीआई एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उसकी ड्यूटी रहती है। शुक्रवार को एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था। सर्दी होने के कारण सुबह करीब पौने 11 बजे एटीएम के बाहर धूप में बैठ गया।
तभी एटीएम बूथ में हेलमेट लगाकर एक युवक अंदर घुसा और पांच मिनट तक बाहर नहीं आया तो अशोक कुमार ने अंदर जाकर देखा तो युवक पेचकस से एटीएम बूथ में बैक रूम खोलने की कोशिश करता मिला। गार्ड अशोक कुमार ने बैक रूम को खोलने का कारण पूछा तो युवक ने एटीएम कार्ड अंदर गिरने का बहाना बनाया। ज्यादा पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया।
सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ की दो उंगलियों को चबा डाला। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड अशोक ने शोर मचा दिया। चीख-पुकार की आवाज सुन राहगीर मौके पर पहुंचे और बदमाश को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सौभागमल नागर (45) लालगंज बूंदी हाल सांगानेर वाटिका निवासी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व सात-आठ चोरी के मामले दर्ज है।




















