ऐयू इगनाइट और अंबुजा फाउंडेशन ने ग्रामीण युवाओं को प्रदान किया व्यावसायिक कौशल

0
239

जयपुर। ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऐयू इगनाइट ने अंबुजा फाउंडेशन के साथ मिल कर राजस्थान के जैतारण में क्षेत्र में 1506 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया है। ऐयू इगनाइट और अंबुजा फाउंडेशन ने मिलकर इस महत्वाकांक्षी कौशल विकास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 1506 युवक और युवतियों (789 पुरुष और 717 महिला) को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण से युवाओं को न केवल रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं बल्कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

ऐयू इगनाइट के सहयोग से जैतारण के सेडी संस्थान में यह विशेष प्रशिक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक दक्षता और व्यावहारिक ज्ञान से सुसज्जित करते हुए बेहतर करियर विकल्प प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें ब्यावर के साथ-साथ पाली, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, बाड़मेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, देवास, झुंझुनू, करौली, मंदसौर, मैसूर, नागौर, राजसमंद, सीकर, साउथ वेस्ट दिल्ली, और टोंक के 245 ग्राम पंचायतों के युवाओं को भी जोड़ा गया है। कुल 297 गांवों से आए लगभग 982 युवा इस अभियान का हिस्सा बने हैं और विविध कौशल में दक्षता हासिल कर रोजगार के अवसरों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को ऐसे आवश्यक कौशलों से सशक्त बनाना है, जो उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएँ और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here