वर्ल्ड हार्ट डे पर 29 सितंबर को एयू जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजन

0
302
AU Jaipur Cyclothon organized on 29 September on World Heart Day
AU Jaipur Cyclothon organized on 29 September on World Heart Day

जयपुर। हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित होने वाले छठे एयू जयपुर साइक्लोथॉन को प्रमोट किया गया। जयपुर के मानसरोवर सिटी पार्क में रविवार को जयपुर रनर्स क्लब की ओर से मासिक दौड़ और साइकिल राइड का आयोजन किया गया।

इस पहल का उद्देश्य हेल्दी हार्ट और ओवरआल हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाना है। जयपुर रनर्स क्लब, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे पर एयू जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की प्रमुख भूमिका रहेगी।

कार्यक्रम में जयपुर के इटरनल हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट के चेयरमैन और इंटरवेंशनल

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा, जयपुर रनर्स के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और रवि गोयनका ने फ्लैग ऑफ कर रन और गाइड की शुरुआत की। एयू जयपुर साइक्लोथॉन के कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा बागड़ा ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। रन और राइड के संयोजक ऋषभ दुगड़ और सचिन भाटिया रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में मानसरोवर जोनल डायरेक्टर सुनील गौड़, रेखा विजय और राकेश विजय का विशेष योगदान रहा।

नियमित साइक्लिंग और रनिंग है ज़रूरी

इटरनल हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि “हार्ट हैलट आज के समय में बहोत ज़रूरी है। नियमित साइक्लिंग और रनिंग न केवल हार्ट को मजबूत बनाती हैं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में भी मददगार होते हैं। एयू जयपुर साइक्लोथॉन जैसे आयोजन हमें सही दिशा में काम करने की प्रेरणा देते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देना है आवश्यक

एयू जयपुर साइक्लोथॉन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा, “लाइफ साइकिल को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि साइकिल ज्यादा चलाई जाए। कोरोना महामारी के बाद हार्ट डिजीज़ बढ़ गई हैं, और हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देना आवश्यक हो गया है। जयपुर रनर्स ने साइकिलिंग और रनिंग के जरिए न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया है, बल्कि एनवायरनमेंट डैमेज को रोकने की दिशा में भी कदम उठाए हैं, जो नेट जीरो एमिशन के लिए सहायक है।”

जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोयनका ने कहा, “साइक्लिंग तनाव कम करती है और आत्म-सम्मान, आत्म-नियंत्रण और चुनौतियों का सामना करने की भावना विकसित करती है। इस साल के साइक्लोथॉन में ऑन-ग्राउंड और वर्चुअली भाग लिया जा सकता है, जिससे जयपुर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य का अनुभव भी किया जा सकेगा।”

एयू जयपुर साइक्लोथॉन में शामिल राइड कैटेगरी:

एयू जयपुर साइक्लोथॉन के कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि एयू जयपुर साइक्लोथॉन में विभिन्न कैटेगरी की राइड्स होंगी, जिनमें 2 किलोमीटर की जूनियर राइड, 5 किलोमीटर की जॉय राइड, 10 किलोमीटर की फन राइड, 25 किलोमीटर की फिट राइड, 50 किलोमीटर की टाइगर जगजीत सिंह मेमोरियल राइड, और 100 किलोमीटर की डी जयपुर राइड शामिल हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापक सामुदायिक भागीदारी के साथ फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस दौरान कार्यक्रम के कोर टीम मेंबर्स निपुन वाधवा, राजेश चौधरी, नितिन गुप्ता, अंकित तिवारी, भावना पारिक, मोनिका चौधरी और सुशील कुल्हेरी भी शामिल रहे। साथ ही, जोनल डायरेक्टर्स विष्णु टाक, रुपेंद्र गुप्ता, पूजा शर्मा, रेणुका जोशी, रितिका जोशी, रोहन मिश्रा, नितिका चौधरी, प्रवीण मक्केर और राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here