एयू जयपुर मैराथन: 90 श्रेणियों में कुल 25 लाख के पुरस्कारों के साथ 25 देशों के धावकों की भागीदारी

0
324
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व कॉ पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित होने वाली 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन दो फरवरी को होने जा रहा है। ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। सोमवार को मैराथन की ईनामी राशि का ऐलान कर दिया गया है। कुल 25 लाख रुपए की आकर्षक ईनामी राशि मैराथन में वितरित की जाएगी।

42 किलोमीटर कैटेगरी में विजेता पुरुष एवं महिला धावक को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 21 किमी कैटेगरी विजेता को 21 हजार, 10 किमी विजेता को 5100 और पांच किमी विजेता को 3100 रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। फुल मैराथन में रिकॉर्ड ब्रेकर्स को 5 लाख रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 25 देशों के धावक मैराथन में हिस्सा लेंगे। जीवन रेखा अस्पताल इवेंट के मेडिकल पार्टनर हैं।

पंडित सुरेश मिश्रा आयोजक जयपुर मैराथन और अनूप बरतरिया चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क ने इनामी राशि की घोषणा करते हुए बताया कि एयू जयपुर मैराथन अब जयपुर की पहचान बन चुकी है। शहर के युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के संदेश देने के साथ 16वीं एयू जयपुर मैराथन में 90 श्रेणियों में कुल 25 लाख रुपए की इनामी राशि बांटी जाएगी।

अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क ने पुरस्कार राशि घोषित करते हुए बताया कि 42.195 किमी फुल मैराथन कैटेगरी में दोनों विजेताओं को 50-50 हजार और हाफ मैराथन में 21-21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। फुल मैराथन में टॉप 10 विजेताओं और अन्य केटेगरी में टॉप 3 विजेताओं को नकद राशि दी जाएगी। 10 किमी और 5 किमी में भी टॉप 3 विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा। 6 किमी की फन रन भी रखी गई है।

हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलिब्रेटी और फिटनेस फ्रीक मैराथन में धावकों को चीयर करते नजर आएंगे। उन्होंने 25 देशों से एक लाख से अधिक धावकों ने मैराथन में शामिल होने की उम्मीद जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here