एयू जयपुर मैराथन: ठंड और बारिश के बीच स्वच्छता का संदेश देने दौड़े एक लाख से अधिक रनर्स

0
500
AU Jaipur Marathon: More than one lakh runners ran to spread the message of cleanliness amid cold and rain.
AU Jaipur Marathon: More than one lakh runners ran to spread the message of cleanliness amid cold and rain.

जयपुर। भोर की पहली किरण का इंतजार और हल्की बारिश भी जयपुर के जज्बे और उत्साह को कम करने में नाकाम रही। मौका रहा एयू जयपुर मैराथन का। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से 15वीं एयू जयपुर मैराथन में बच्चों, युवा एवं बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब एक लाख लोगों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए मैराथन में दौड़ लगायी।

‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ 42 किमी फुल मैराथन रविवार सुबह 3:15 बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से रवाना हुई। सुबह 5:30 बजे 21 किमी हाफ मैराथन शुरु हुई। दोनों में 18 देशों से आए रनर्स ने हिस्सा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 किमी, 5 किमी और ड्रीम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शार्क टैंक की विनीता सिंह और देश के 100 से ज्यादा ऑफिसर्स भी मैराथन में दौड़ते नजर आए। मैराथन में आवास फाइनेंस इवेंट के पार्टनर और को-पार्टनर जीए इंफ्रा है। मेडिकल पार्टनर नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल है।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, एयू बैंक की निदेशक ज्योति अग्रवाल, आवास फाइनेंसर्स के एमडी सचिन्दर बिंडर, जीए इंफ्रा के एमडी गजेंद्र अग्रवाल, एयू बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर योगेश जैन, सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनित कर्णावट, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एचसी गणेशिया, योग पीस संस्थान के योग गुरु ढाकाराम, रेस डायरेक्टर रवि गोयंका सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

तन स्वस्थ तो मन स्वस्थ – सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस मैराथन में उमंग उल्लास एवं उत्साह से सुसज्जित दिव्यांगजन और दृष्टिहीन धावकों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। अगर तन स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा। सीएम ने पंडित मिश्रा को मैराथन के लिए साधुवाद देते हुए आगे भी ऐसे आयोजन कराने की बात कही।

अनूप जलोटा ने भजन सुना कर बढ़ाया हौसला

रनर्स को मोटिवेट करने के लिए मास्क एप पर रिलीज हो रही फिल्म ‘हिन्दुत्व’ की स्टार कास्ट भी पहुंची। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ‘ऐसी लागी लगन…’ भजन सुना कर रनर्स का उत्साहवर्धन किया। धावकों का जोश बढ़ाने के लिए मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रनर्स को चीयर किया। कारदेखो के सीईओ अमित जैन भी रनर्स को चीयर करने पहुंचे।

मैराथन में बने दो विश्व रिकॉर्ड

एयू मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 15वीं एयू जयपुर मैराथन ने ‘लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ रनिंग वियरिंग जय श्री राम टी-शर्ट’ और ‘चीयरिंग ग्रुप ऑफ मैक्सिमम पीपल’ सहित दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहले विश्व रिकॉर्ड में 12 हजार लोग ‘जय श्री राम’ प्रिंट श्रीराम की भगवा टी-शर्ट पहन और हाथों में गुब्बारे लेकर दौड़ लगाई।

दूसरे रिकॉर्ड में दो हजार से अधिक लोग घंटियां और विसल बजाते हुए दौड़े। सीएम भजनलाल शर्मा ने मैराथन में बने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवॉर्ड आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा एवं एयू बैंक की निदेशक ज्योति अग्रवाल को भेंट किए। एयू जयपुर मैराथन से जुड़े प्रदीप यादव 21 दिन 21 किमी का विश्व रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here