एयू जयपुर मैराथन दो फरवरी कोः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे

0
414
AU Jaipur Marathon on February 2
AU Jaipur Marathon on February 2

जयपुर। देश की सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित होने वाली दौड़ते कदमों का उत्सव..16वीं एयू जयपुर मैराथन के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर नेहा भसीन अपनी सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुति देकर रनर्स का जोश बढ़ाएंगी। इससे पहले महाराजा कॉलेज ग्राउंड में भव्य बिब एक्सपो का उद्घाटन किया गया।

यह कार्यक्रम इस बार तब खास बन गया, जब पहली बार इनॉर्गल एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड के साथ इसकी शुरुआत हुई। इस परेड में राष्ट्रीय एवं पैरा एथलीट्स, जयपुर धावक,रेस टेक्निकल टीम,रेस मार्शल्स, युवा समूहों और लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाम को रनिंग कम्युनिटी को सम्मानित करते हुए सौलह श्रेणियों में तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स दिए गए।

शनिवार को पेसर्स व एम्बेसडर्स मीट का आयोजन होगा। जिसमें रनिंग कम्युनिटी से जुड़ी चर्चाएं, फिटनेस सेमिनार और मैराथन से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले उत्साही धावक अपने बिब एवं रनिंग किट निर्धारित काउंटर से प्राप्त कर सकेंगे। मैराथन का रूट अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरू होगा और त्रिमूर्ति सर्किल-बिडला मंदिर-मालवीय नगर पुलिया से बाए मुड़कर अपैक्स सर्किल से यू टर्न लेकर मालवीय नगर पुलिया होते हुए वर्ल्ड ट्रेड पार्क,जवाहर सर्किल- बजाज नगर से बाए मुड़कर टोंक रोड पुलिया अंडरपास से मुड़कर वापस जवाहर कला केंद्र से होते हुए अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगा।

जिसमे 42 किमी के धावक इस रूट के दो राउंड लगायेंगे। 21 किमी के एक राउंड ,10 किमी के धावक एमएनआईटी से वापस आयेंगे। 5 किमी के धावक गांधी सर्किल से वापस आयेंगे। ड्रीम रन और ओम वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड ट्रेड पार्क समाप्त होगी। पार्किंग रामनिवास बाग और रामलीला मैदान में होगी। धावकों की एंट्री न्यू गेट के सामने वाले रामनिवास बाग गेट से होगी।

इसके अलावा, मैराथन रूट पर 12 से अधिक मेडिकल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध होंगी। आयोजन स्थल पर 30 बेड वाला विशेष मेडिकल कैंप होगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here