एयू जयपुर मैराथन-टी-शर्ट एंड मेडल लॉन्च

0
248
AU Jaipur Marathon - T-Shirt and Medal Launched
AU Jaipur Marathon - T-Shirt and Medal Launched

जयपुर। पहली बार जयपुर की मेराथन में एक कलरफुल मैडल फुल मैडल फुल मेराथन और हाफ मेराथन दिया जायेगा, जिसमे खुबसूरत हवामहल अपनी गुलाबी रंग में होगा, साथ ही टी शर्ट में पिला रंग बसन्त के रंग बिखेरता नज़र आएगा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ, आवास फाइनेंस व आईएनए सोलर के सहयोग से आयोजित ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन के टीशर्ट तथा मैडल लॉन्च का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि, मैराथन में जयपुरवासियों का सहयोग और उत्साह ही इसे सफल बनाते हैं। इस बार हमने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के सीएफओ विमल जैन ने कहा कि, एयू का जुडाव मेराथन से पिछले दस सालों से है और इन दस सालो के जुड़ाव ने जयपुर में एक बड़ा बदलाव किया है और लोग अपनी हेल्थ के प्रति और सजग हुए है , ‘आवास’ फाईनेंसर के एमडी एंड सीईओ सचिंदर भिंडर ने कहा कि, जयपुर में रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है, जयपुर मैराथन से हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले धावक भी मिलने की आशा है।

मैडल लांच पंडित सुरेश मिश्रा , विमल जैन , सचिंदर भिंडर, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ एस पी पाटीदार, मुकेश मिश्रा, करण सिंह यादव, अनिल बगरिया, एच सी गनेशिया , एल सी भारतीय, संजय बियानी, राजीव बियानी, योगाचार्य ढाकाराम, डॉ संदीप जैन, योगेश मिश्रा, प्रवीण तिजारिया और एडवोकेट कमलेश शर्मा सहित आयोजन समिति ने किया।

42 किमी, 21 किमी, 10 किमी , 5 किमी तथा 6 किमी के लिए मिस राजस्थान की मॉडल्स और जयपुर रनरस क्लब की फीमेल डायरेक्टर ने रैंप वाक करके टीशर्ट लॉन्च की।
आयोजक श्री अनूप बरतरिया ने कहा कि शहर के युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरुक रहने के संदेश देने के साथ 16वीं एयू जयपुर मैराथन में 90 श्रेणियों में कुल 25 लाख रुपए की ईनामी राशि बांटी जाएगी।

एयु जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि, इस बार ओर्गानिक फ़ूड बॉक्स हमारी टीम ने जैविक टोकरी के साथ मिलकर बनाया है जिसे गुड़ मिश्री द्वारा बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here