एयू जयपुर मैराथन टॉर्च सेरेमनी: गूंजा स्वच्छता का संदेश

0
70

जयपुर। दौड़ते कदमों और जलती मशाल के साथ जयपुर में स्वच्छता का संदेश गूंज उठा जब एयू जयपुर मैराथन टीम द्वारा आयोजित टॉर्च सेरेमनी अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक निकाली गई। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से आयोजित एयू जयपुर मैराथन की पूर्व तैयारियों की कड़ी में हुई।

इस रन में मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, पैट्रन एचसी गणेशिया, जयपुर के निवर्तमान उपमहापौर पुनीत कर्णावट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बर्तरिया, आवास फाइनेंस के चीफ क्रेडिट ऑफिस रिपुदमन, रेज़ एक्सपर्ट्स की डायरेक्टर नेहा गुप्ता, मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, रेलवे सीपीआरओ शशि किरण जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा सहित कई गणमान्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

अल्बर्ट हॉल से जेएलएन मार्ग होते हुए वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक की गई इस रन और टॉर्च सेरेमनी का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और दौड़ते कदमों के उत्सव को जन-जन तक पहुँचाना भी रहा। कार्यक्रम में जयपुर रनर्स के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश शहरवासियों तक पहुँचाया।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा: “एयू जयपुर मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। स्वच्छता की मशाल के माध्यम से हम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छ परिवेश के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं।”

इस अवसर पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बर्तरिया ने कहा: “जयपुर को एक एक्टिव और अवेयर सिटी बनाने की दिशा में एयू जयपुर मैराथन एक मजबूत कदम है। स्वच्छता की मशाल शहर को फिटनेस और जिम्मेदार नागरिकता की राह दिखा रही है।”

दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होंगे अटेम्प्ट

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया: “हर बार की तरह इस वर्ष भी एयू जयपुर मैराथन 2026 को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है।”

पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक ही खेल आयोजन में धावकों द्वारा सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ गायन करने वाला सबसे बड़े समूह” के रूप में किया जाएगा।

दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास मां के महत्व को बताते हुए “मां – द सेंटर ऑफ बैलेंस: एक ही स्थान पर आयोजित विश्व का सबसे बड़ा विज्ञान प्रयोग (6 किलोमीटर)” के रूप में किया जाएगा, जिसका नेतृत्व एमएनआईटी एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष दत्त शर्मा द्वारा किया जाएगा। यह प्रयोग एक ही स्थान पर अब तक का सबसे बड़ा वैज्ञानिक संतुलन प्रयोग होगा, जो एयू जयपुर मैराथन को विज्ञान और खेल के अद्भुत संगम के रूप में स्थापित करेगा।

एयू जयपुर मैराथन 2026 के इसी क्रम में आगामी कार्यक्रमों की शृंखला में 30 जनवरी 2026 को बिब एक्सपो का उद्घाटन एवं लेजेंड अवार्ड्स समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि 31 जनवरी 2026 को बिब एक्सपो के साथ जयपुर रनर्स अवार्ड्स तथा पेसर्स मीट का आयोजन होगा। इन आयोजनों का उद्देश्य मैराथन को एक व्यापक जनआंदोलन के रूप में स्थापित करना और फिटनेस के साथ सामाजिक सहभागिता को सशक्त बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here