ऑडी इंडिया ने ‘ऑडी A4 सिग्‍नेचर एडिशन’ लॉन्‍च किया

0
269
Audi India launches 'Audi A4 Signature Edition'
Audi India launches 'Audi A4 Signature Edition'

मुंबई। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी लोकप्रिय सेडान ऑडी A4 के नए सिग्नेचर एडिशन को लॉन्च किया। इस एडिशन में कुछ एक्सक्लूसिव डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसकी प्रीमियम स्टाइल और शानदार लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

नई A4 सिग्नेचर एडिशन में ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप, एक्सक्लूसिव ऑडी रिंग्स डेकल्स और डायनैमिक व्हील हब कैप्स जैसी खूबियां शामिल हैं। यह वैरिएंट उन ग्राहकों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जो अपनी सेडान को स्टाइल और अलग पहचान के साथ खरीदना चाहते हैं। ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन की शुरुआती कीमत 57,11,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

यह सिग्नेचर एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध रहेगा और इसे पांच शानदार एक्सटीरियर रंगों में पेश किया गया है — ग्लेशियर व्हाइट मेटैलिक, मिथोस ब्लैक मेटैलिक, नवारा ब्लू मेटैलिक, प्रोग्रेसिव रेड मेटैलिक और मैनहैटन ग्रे मेटैलिक। हर रंग इसके प्रीमियम लुक को और भी खास बनाता है।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी A4 हमारे सबसे लोकप्रिय सेडान मॉडलों में से एक है, जो शानदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन का बेहतरीन संयोजन पेश करती है। सिग्नेचर एडिशन के जरिये हम ग्राहकों को एक और एक्सक्लूसिव विकल्प दे रहे हैं, जिसमें आकर्षक स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसके प्रीमियम लुक को और निखारते हैं। यह उन ग्राहकों के लिए है जो अपने वाहन के जरिये एक विशिष्ट स्टेटमेंट देना चाहते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here