ऑडी इंडिया एसयूवी की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी

0
288

मुंबई। ऑडी इंडिया के एसयूवी पोर्टफोलियो की बिक्री में शानदार 174% की बढ़ोतरी हुई है। ऑडी इंडिया द्वारा गौर किये गये एक महत्‍वपूर्ण ट्रेंड के मु‍ताबिक, देशभर में युवा खरीदार ऑडी की लक्‍जरी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। ऑडी के नये ग्राहकों में से 58% की उम्र 50 साल से कम है।

युवाओं को समझदारी से भरी उनकी पसंद और अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी की तारीफ करने के लिये जाना जाता है। वे बढ़-चढ़कर ऑडी की प्रमुख पेशकशों को अपना रहे हैं। यह बदलाव लक्‍जरी कारों के शौकीनों की नई पीढ़ी के बीच ब्राण्‍ड के सफल होने का संकेत देता है। इन युवाओं को परफॉर्मेंस, स्‍टाइल और इनोवेशन का बेजोड़ संगम चाहिये।

यह उपभोक्‍ता की पसंद में बदलाव की ओर इशारा करता है। यह ऑटोमोटिव उद्योग में एक बड़े ट्रेंड पर रोशनी भी डालता है। अच्‍छी–खासी जगह वाले इंटीरियर्स, ड्राइविंग की एलीवेटेड पोजीशन और सुरक्षा की आधुनिक खूबियाँ एसयूवी को लक्‍जरी कारों की दुनिया में सबसे आगे रख रही हैं।

ऑडी इंडिया को ड्राइविंग के बेमिसाल अनुभवों के लिये प्रतिबद्ध होने के कारण जाना जाता है। वह लक्‍जरी कारों के भारतीय बाजार की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिये रणनीतिक स्थिति में है। ऑडी क्‍यू रेंज समेत ब्राण्‍ड के पास मौजूद एसयूवी का दमदार पोर्टफोलियो समझदार खरीदारों को खूब पसंद आ रहा है।

ऑडी ने लक्‍जरी ऑटोमोटिव सेगमेंट में लगातार मापदण्‍ड तय करना जारी रखा है। और यह चलन भारतीय उपभोक्‍ताओं की बदलती पसंद के मुताबिक बने रहने के लिये उसकी योग्‍यता दिखाते हैं। युवा खरीदारों की तादाद बढ़ रही है और लक्‍जरी कार बाजार में एसयूवी की धाक है। ऐसे में ऑडी दुनियादारी को ध्‍यान में रखने वाले और उच्‍च–प्रदर्शन वाले वाहन देने में अग्रणी बनी हुई है। यह वाहन भारत के आधुनिक उपभोक्‍ता की कल्‍पना में बस जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here