तुलसी- शालिग्राम विवाह के बाद सात दिन शुभ मुहूर्त

0
44

जयपुर। पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी 1 नवंबर को सुबह 9:13 बजे शुरू होगी,जो 2 नवंबर सुबह 7: 33 बजे तक रहेगी। ऐसे में स्मार्त संप्रदाय वाले देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को मनायेंगे । इस दिन से गृह प्रवेश,मुंडन यज्ञोपवीत संस्कार आदि शुभ कार्य भी आरंभ हो जाएंगे पर द्वादशी युक्त एकादशी तिथि 2 नवंबर को वैष्णव जन देव उठनी एकादशी और शालिग्राम तुलसी विवाह मांगलिक कार्य करेंगे। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि 2 नवंबर रविवार को तुलसी विवाह और त्रिस्पर्श देवउठनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग रहेगा।

इस कारण 2 नवंबर को शहनाइयां गूंजेंगी। विवाह के नवंबर में मुहूर्त: 2, 22, 23, 24, 25,27,29, 30 दिसंबर में 4,5 और 6 दिसंबर को विवाह मुहूर्त हैं । 15 दिसंबर से धनु मलमास प्रारंभ हो जाएगा जो 14 जनवरी 2026 तक रहेगा फिर 1 महीने के लिए सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे । 11 दिसंबर की रात्रि में शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा फिर 51 दिनों बाद एक फरवरी को शुक्र उदय होने के साथ ही विवाह मुहूर्त रहेंगे। इस बीच बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त भी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here