May 7, 2025, 3:09 am
spot_imgspot_img

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हेड को जयपुर पुलिस ने बनाया अपराधी

जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट विवादों में आ गई। पोस्ट में भारतीय खिलाड़ी पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हैड अपराधी के रुप में नजर आ रहे है। पुलिस ने पोस्ट में लिखा कि अब पकड़ में आया। टी-बीस वर्ल्ड कप में चौबीस जून को हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

भारतीय टीम की जीत के बाद जयपुर पुलिस द्वारा की गई पोस्ट पर विवाद बढ़ गया है। पुलिस ने अपनी पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड को एक अपराधी की तरह बताया। जबकि टीम के इंडिया के खिलाड़ियों की पुलिस वर्दी में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्नीस नवंबर से तलाश रहे थे। अब जा के पकड़ में आया।

इस पोस्ट के बाद जयपुर पुलिस ट्रोल होने लगी तो दो घंटे में ही इसे हटा दिया गया। अतिरिक्त कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने कहा कि पोस्ट का क्या मामला है इसकों दिखवा रहे है। गौरतलब है कि 19 नवंबर को 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सेंचुरी मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

वनडे वर्ल्ड कप के मैच के बाद 24 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने थी। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारतीय टीम की जीत के बाद जयपुर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें ट्रेविस हेड को अपराधी की तरह दिखाया।

पुलिस ने अपनी पोस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को पुलिस की वर्दी में दिखाया। इस फोटो में ट्रेविस हेड अपराधियों की तरह नीचे बैठे हैं। इस पोस्ट पर जयपुर पुलिस ने कैप्शन लिखा- किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे।


पोस्ट के फोटो पर लिखा है- 19 नवंबर से तलाश रहे थे। अब जा के पकड़ में आया। इस पोस्ट के बाद जयपुर पुलिस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने इस मीम को रिट्वीट करते हुए लिखा कि जयपुर पुलिस का ये कैसा अतिथि देवो भवरू। इसको लेकर यूजर ने जमकर भड़ास निकाली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles