ऑटो चालक गिरफ्तार ,युवती ने छेड़छाड़ करने पर लगा दी थी चलते ऑटो से छलांग

0
234
Auto driver arrested, girl jumped from moving auto after being molested
Auto driver arrested, girl jumped from moving auto after being molested

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ और उनकी जान जोखिम में डालने के मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में घायल युवती का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में घायल युवती वर्तमान में कोमा में है। घटना करीब 10 दिन पहले वाटिका रोड की है।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि घटना 30 जुलाई की है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा कोचिंग में पढ़ाई कर रात समय 8.30 बजे घर लौट रही थी। जो 12 मील से वाटिका रोड सहभागिता मोड पर अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी। इस दौरान ऑटो में पहले से एक सवारी बैठी हुई थी। जो कल्लावाला स्टैंड पर उतर गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने स्टूडेंट को उसके घर वाले मोड पर नहीं उतारा।

ऑटो चालक युवती को परेशान करने लगा। स्टूडेंट ऑटो रुकवाने के लिए चिल्लाती रही। ऑटो चालक छेड़छाड़ करने के साथ छात्रा को किडनैप कर ले जाने लगा। छात्रा वाटिका रोड चलते ऑटो से कूद गई। छात्रा सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। रिक्शा चालक ऑटो सहित फरार हो गया। लोगों ने घायल छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवया।

थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला। इसमें युवती ऑटो से नीचे गिरती दिखाई दी। इस पर पुलिस ने 10 दिन में आसपास लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इलाके में निरंतर चल रहे करीब 600 से अधिक ऑटो चालकों से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपित के बारे में जानकारी मिली। इस मामले मे फरार आरोपी ऑटो चालक विक्रम धोबी उर्फ प्यारी धोबी(30) को गिरफ्तार किया गया। जो सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर का रहने वाला है। जयपुर में वाटिका रोड डेयरी योजना के पास गैस गोदाम के सामने सीमेंट गोदाम के ऊपर रहता है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो बरामद कर लिया है।

आरोपित ने वारदात के दौरान शराब पी रखी थी। युवती के नीचे कूदने के बाद आरोपी उसे काफी देर तक देखता रहा। युवती नहीं उठी तो आरोपी मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने ऑटो पर लगा विज्ञापन का पर्दा, मडगार्ड और गाड़ी के अंदर लगी हुई तस्वीरों को हटाया, जिससे ऑटो की पहचान नहीं हो सके।

जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन महेश नगर सिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर मिली थी। पुलिस ने उसे शराब खरीदते हुए पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है। आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा चल रहा है। इसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके गई हुई है। घटना वाले दिन उसने गोपालपुरा से शराब खरीद कर पी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here