जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में दो सवारियों ने एक ऑटो चालक का गला दबाकर मारपीट की और उससे नकदी एवं अन्य सामान लूट लिए। इस सम्बंध में पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी 64 वर्षीय देवी सिंह गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके ऑटो में दो सवारी बैठी थी। वह उन्हें लेकर बाइस गोदाम पुलिया से रेलवे लाइन के पास होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ लेकर जा रहा था। अचानक ऑटो में बैठे दोनों युवकों ने उसका गला दबा दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश मारपीट कर उससे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान ले कर भाग निकले। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।