जयपुर। अजमेर रोड पर ओर्बिट मॉल के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने राहगीर को टक्कर मार दी। इससे राहगीर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हिट एण्ड के मामले में ऑटो व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कठपुतली नगर कच्ची बस्ती निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार यादव पुत्र श्रीराम शाम को बाजार से घर लौट रहा था। शाम करीब पांच बजे ऑर्बिट मॉल के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे सड़क पार करने के दौरान टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।