विश्व गठिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
140

जयपुर। सी के बिरला अस्पताल, जयपुर द्वारा विश्व गठिया दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ -डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. ललित मोदी, डॉ. इक्षित अग्रवाल तथा डॉ. हितेश जोशी-ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और गठिया रोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

डॉक्टरों ने बताया कि गठिया एक ऐसी समस्या है जो जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न पैदा करती है, लेकिन सही समय पर पहचान और उपचार से इसे प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को रोग के कारण, लक्षण, रोकथाम और आधुनिक उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, सभी ने नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में आम नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर अपने प्रश्न पूछे। जिससे कई लोगों को लाभ मिला। अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने बताया कि, “सी के बिरला अस्पताल सदैव ऐसे जनकल्याणकारी और जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों के आयोजन में अग्रणी रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के प्रयासों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ती है और लोगों को समय रहते सही इलाज लेने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञों ने संदेश दिया कि गठिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here