विश्व पर्यावरण दिवस: लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाल चलाया महा सफाई अभियान

0
434
Awareness rally was taken out to make people aware and Maha Swachhata Abhiyan was conducted
Awareness rally was taken out to make people aware and Maha Swachhata Abhiyan was conducted

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर अक्षय पात्र फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक अनूठी पहल की और जयपुर की जनता को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा अक्षय पात्र से आरसूएचएस तक जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही एक महा सफाई अभियान भी चलाया गया। जगतपुरा के अक्षय पात्र फाउंडेशन ने प्रताप नगर स्थित शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल आरसूएचएस के बाहर स्लिप लेन पर पड़े कचरे एवं प्लास्टिक की थेलियो की महासफाई का अभियान चलाया और पुरे क्षेत्र को साफ़ सुथरा किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संस्था द्वारा अक्षय पात्र से आरसूएचएस तक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमे जयपुर की जनता को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छ पर्यावरण हमारे लिए कितना ज़रूरी है इसकी महत्ता भी समझाई गई।

हॉस्पिटल परिक्षेत्र के बाहर स्लिप लेन पर संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कचरे और प्लास्टिक के अम्बार को साफ़ किया गया इसके कारण हॉस्पिटल में आने वाले मरीज एवं गेट पर खड़े रहने वाले ऑटो वालो को परेशानी होती थी तथा प्लास्टिक खाने से गौ-माता को भारी नुकसान होता है। जन जाग्रति के लिए वहा पर कुछ स्लोगन भी लिखे गए जिससे लोग जागरूक हो एवं अनचाहे स्थानों पर प्लास्टिक फेंक कर जाने-अनजाने गौ हत्या का पाप अपने सिर नहीं ले।

संस्था के उपाध्यक्ष रघुपति दास ने बताया की राजस्थान के दस जिलो में स्थित सभी ब्रांच में यह स्वस्छता एवं गौ-संरक्षण का संदेशात्मक अभियान चलाया गया एवं आमजन को जागरूक किया गया कि यथास्थान पर ही कचरे का निस्तारण करे, प्लास्टिक का यथास्थान निस्तारण करे, पेड लगाये एवं कम से कम प्रदुषण फैलाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं जीवन जीने योग्य बनाए रखे जिससे आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रकोप से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here