जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर शहर में कार्रवाई करते हुए एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर शहर में एसीबी की टीम को शिकायत मिली कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी एक छात्रा से उसकी उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर शहर के एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की अगुवाई में एसीबी की टीम ने पूरी साजिश को नाकाम करते हुए आरोपी लेक्चरर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में निरीक्षक पुलिस सुनिता कुमारी और उप अधीक्षक पुलिस किशन सिंह चारण भी शामिल थे।
एसीबी की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच कर आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। एसीबी अब यह भी सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में अन्य किसी भी संदिग्ध की भूमिका को उजागर किया जाए और कठोर कदम उठाए जाएं।