बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: घर-घर जाकर दिए जा रहे है लोगों को निमंत्रण

0
161

जयपुर। बाबा रामदेव विकास समिति के तत्वावधान में मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के आयोजन की पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है और साथ ही समिति के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

समिति के सचिव संदीप पचारिया ने बताया कि बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई और पूरे मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष गिरधर राय भाटी ने बताया कि मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव महाराज की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होने जा रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं इससे एक दिन पूर्व तीन अक्टूबर को एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मंगल लेकर बाबा रामदेव मंदिर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास से रवाना होकर मुख्य मार्गाे से होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी।

बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक, पूर्व विधायक, आईपीएस, आईएएस, आरएएस,राजस्थान और जयपुर के जाने-माने संत-महात्मा,मंदिरों के महंत, जयपुर की कई कॉलोनियों के समिति अध्यक्ष सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल होगे। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा। जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की प्रसादी ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here