मधुर और भाव भरें भजनों से बाबा श्याम को रिझाया

0
133

जयपुर। श्री श्याम युवा सेवा समिति प्रेम नगर झोटवाड़ा जयपुर के बैनर तले बाबा श्याम का तृतीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां बाबा का सजा दरबार भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा वहीं बाबा के दरबार में बहुत ही मधुर और भाव भरें भजनों से बाबा श्याम को भक्तो ने रिझाया। आयोजन में श्याम चरण अनुरागी पार्थ ब्रह्म शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने भी हाजरी लगाई ।

मंडल के सदस्यों अनुसार वार्षिक उत्सव का शुभारंभ खाटू श्याम बाबा की आरती से हुआ। इस मौके पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। कानपुर से शिवम वर्मा, जयपुर से कुमार गिरिराज शरण, अमित नामा, राज राठौड़, महेश परमार, तृप्ति लड्डा, आदित्य छिपा, अभिषेक खंडेलवाल, सर्वेश दुबे, इंदौर से सावन नागदा ने भावपूर्ण और मधुर भजनों से बाबा को खूब रिझाया।

स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज विधायक हवा महल विधानसभा एवं महंत दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हाथोज जयपुर शक्ति सिंह चौहान निज मंदिर पुजारी खाटू धाम नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्य गुर्जर एवं विभिन्न मंदिर से संत, महंत, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्याम चरण अनुरागी पार्थ ब्रह्म शर्मा, श्याम प्रेमी ने भी हाजरी लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here