जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का विशाल नंदोत्सव श्याम भजन संध्या का आयोजन एकादशी कीर्तन स्थल श्याम पार्क मानसरोवर अग्रवाल फार्म में मनाया गया जिसमे स्थानीय भजन गायको ने बाबा श्याम का गुणगान किया । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया की बाबा श्याम की फूलों की अनुपम झांकी सजाकर नाना प्रकार के केक टॉफी मिठाइयां छप्पन भोग मिष्ठानो का भोग लगाया।
इस अवसर पर पूरे कीर्तन स्थल को बाबा श्याम के फ्लेक्स बैनर गुब्बारे लाइटिंग से सजाया गया । नंदोत्सव मे बधाई गान उछाल का आयोजन हुआ । गोपाल सेन, सुनील शर्मा, राज राठौड़, सागर शर्मा, तृप्ति लड़ा, शुभम शर्मा ने बाबा का गुणगान किया नंदोत्सव में कपड़े खिलौने सूखे मेवे टॉफियों की जमकर उछाल हुई । राधे रानी महिला मंडल के द्वारा भजनों के माध्यम से नंदोत्सव में रंग बरसाया ।
इस मौके पर बाल गोपालो के द्वारा स्वरूप झांकियां का मंचन किया गया । कीर्तन स्थल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा । जन्मोत्सव में भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष नाच कर अपनी हाजरी लगाई । बाबा श्याम की महाआरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया ।