जयपुर। बगरू विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक प्रत्याशी ताराचंद रैगर ने आज राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर और हिंदुओं की आस्था के केंद्र जुगल दरबार में 51 किलोग्राम की पुष्प माला अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता कमल चौधरी भी उपस्थित रहे ।ताराचंद रैगर ने कहा, “जुगल दरबार हम सभी की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

इस पवित्र स्थल पर पुष्प माला अर्पित करना मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यकर्ताओं में भी इस दौरान जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।”यह धार्मिक आयोजन न केवल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना, बल्कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के समर्थकों के बीच भी एकजुटता और विश्वास को मजबूत करने वाला साबित हुआ। ताराचंद रैगर ने मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के सर्वसमाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।




















