पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की आक्रोश रैली

0
274
Bajrang Dal Vishwa Hindu Parishad's protest rally against Pahalgam terrorist incident
Bajrang Dal Vishwa Hindu Parishad's protest rally against Pahalgam terrorist incident

जयपुर। पाकिस्तान द्वारा सुनियोजित तरीके से पहलगाम में कायरतापूर्ण अंजाम दी गई आतंकवादी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सर्व समाज द्वारा रविवार सुबह सन एंड मून रोड नंबर 1 से कांटा चौराहा झोटवाड़ा तक आक्रोश रैली आयोजित की गई। हजारों की संख्या में आक्रोशित हिंदू समाज कार्यक्रम में उपस्थित रहा, कार्यक्रम में पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष हिंदुओं को सर्व समाज द्वारा पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं एवं हिंदू समाज को बजरंग दल प्रान्त संयोजक प्रेम सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, प्रेम सिंह ने संपूर्ण हिंदू समाज से जात पात को भुलाकर एकजुटता रखने की अपील की एवं बजरंग दल आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के साथ हर मोर्चे पर खड़ा है यह विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम में मंच संचालन विनीत ने किया, हवा महल विधानसभा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी आक्रोश रैली में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं एवं आम समाज का उत्साह बढ़ाया। रैली में लव जिहाद की झांकी मुख्य आकर्षण रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here