बजरंग दल नशा मुक्ति के लिए चलाएगा देशव्यापी अभियान

0
179
Bajrang Dal will run a nationwide campaign for de-addiction
Bajrang Dal will run a nationwide campaign for de-addiction

जयपुर। बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने जयपुर प्रवास पर रहे और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान की योजना तय हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने इस विशेष अभियान को विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रूप से आगे बढ़ाएंगे।

इसके अंतर्गत प्रथम चरण में विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता और खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बजरंग दल द्वारा साप्ताहिक बैठकों में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए।

दौनेरिया ने कहा कि देश के अधिकांश बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है। परिषद का मानना है कि मंदिरों का प्रबंधन हिन्दू ही करें और उनका धन केवल हिंदू समाज के हित में ही व्यय होना चाहिए। आगामी बैठकों में इस विषय पर ठोस रणनीति बनायी जायेगी एवं आवश्यकता होने पर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं विधायकों से संवाद, जनजागरण अभियान, सम्मेलन और जनसभाएँ आयोजित की जाएंगी।

साथ ही दौनेरिया ने स्पष्ट किया है कि हिंदू समाज की अस्मिता को बचाने के लिए अवैध धर्मांतरण रोकने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। वर्तमान सरकार “राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-समंपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक -2025” नए प्रारूप में लाने जा रही है, उसका विश्व हिंदू परिषद स्वागत करता है। यह बिल धर्मांतरण रोकने में सहायक सिद्ध होगा। गौरक्षा और कन्या सुरक्षा, परिषद के कार्यों की प्राथमिकताओं में पहले से ही शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here