जयपुर। उत्थान सेवा संस्थान के सानिध्य में घुमंतु समाज की झुग्गी बस्तियों की बच्चियों के लिए बाल संस्कार पाठशाला खोली जाएगी। जिसमें लिए शुक्रवार को उत्थान सेवा संस्थान की ओर शैक्षणिक गतिविधि को अधिक सक्रिय करने के उद्देश्य से अनेक सदस्य शुक्रवार को खोरा स्थित घुमंतु समाज की झुग्गी बस्ती में पहुंचे और उन्होने बच्चों और उनके अभिभावनों से मिलकर एक पाठशाला शुरु करने पर विचार -विमर्श किया। शुरुआत में बाल संस्कार पाठशाला में पचास कन्याओं को शिक्षित किया जाएगा।
रामनवमी पर कन्या पूजन एव वैदिक महोत्सव पर की थी घोषणा
इस प्रकल्प की घोषणा उत्थान सेवा संस्थान ने रामनवमी के उपलक्ष्य में दशम् कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव पर की थी। बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा में संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी, शिवानंद त्रिपाठी, रमेश चंद्र शर्मा, सुल्तान सिंह कुमावत, सत्यवीर सिंह रोढा, अरुण जांगिड़, विनोद शर्मा, महेश सारस्वत, गोपाल पारीक, जलेश्वर सिंह, पूर्व सैनिक कर्नल जगदीश चंद्र, कैप्टन सहीराम मुंड, सुबेदार मेजर शीशराम, कैप्टन उमेश कुमार शर्मा, कैप्टन मूलचंद मान, सुबेदार मेजर शिशुपाल, सुबेदार मेजर मेहर चंद, सुबेदार लाखन सिंह चाहर, सुबेदार इंद्रेश दुबे, हवलदार होशियार सिंह सम्मिलित रहे, अभिभावकों और बच्चों ने शिक्षा पर रुचि दिखाई।
उल्लखनीय है कि संस्थान सानिध्य में न्यू लोहामंडी रोड स्थित झुग्गी बस्ती में अपनी बाल संस्कार पाठशाला के नाम से 02 अक्टूबर, 2022 से एक नि:शुल्क पाठशाला संचालित है, जिसमें 80 बालक बालिकाएं पंजीकृत हैं।