गंगा माता मंदिर में मनाया बना बनी महोत्सव

0
292
Banayan Festival celebrated in Ganga Mata Temple
Banayan Festival celebrated in Ganga Mata Temple

जयपुर। समाज श्री सीताराम जी समाज छोटी चौपड़ द्वारा गंगा माता मंदिर चांदपोल बाजार में बना बनी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि भगवान सीताराम की फूलों की अलौकिक झांकी सजाकर ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया । समाज के सदस्य प्रदीप सेठी ने सीताराम जी की पूजा अर्चना कर परिवार के सभी सदस्यों ने मिथिला पद्धति के अनुसार माता पार्वती की पूजा अर्चना की ।

समाज के रामगोपाल बूसर रामशरण हल्दिया अवधेश पोद्दार नारायण अग्रवाल रामबाबू झालानी और सभी भक्तों द्वारा बना बनी महोत्सव में पद गाकर सुनाया । प्रदीप सेठी ने सभी भक्तों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी कराई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here