जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट में स्थित साइबर थाने में स्काइप ऐप्प के माध्यम से महिला बैंक मैनेजर को वीड़ियों कॉल पर बंधक बनाकर 17 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि 20 जून पीड़िता सुबह पौने 11 बजे बैंक जाने के लिए घर से निकली थी ।तभी उसके मोबाइल पर वीड़ियों कॉल आया और शातिर ठग ने खुद को भारतीय दूर संचार विनियामन प्राधिकरण का मैनेजर राजीव और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया।
सिम पर गलत गतिविधियों का दिया झांसा
शातिर बदमाश राजीव ने पीड़िता को बताया कि उसके नाम से जो सिम अलॉट की गई है उस पर गलत गतिविधियां हो रही है। पीड़िता ने बताया उसके पास एक ही सिम है और उससे कोई गलत गतिविधियां नही की जा रही है। तभी राजीव ने कॉल मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर दी। जिस पर कॉल करने वाले ने खुद का नाम विनय खन्ना बताते हुए पीड़िता को धमकाया और स्काइप साफ्टवेयर मोबाइल में डाउन लोड करने के लिए कहा। पीड़िता ने ऐप डाउन लोड कर आरोपी से बात करना शुरु कर दिया। आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेकर खाते की जानकारी मांगी और खाते में 20 लाख रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए कहा।
पीड़िता ने खुद की एफडी तोड़कर आरोपी के खाते में 17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद शातिर ठग ने तीन लाख रुपए और खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। 17 लाख रुपए की ठगी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने साइबर थाने पहुंच नम्बरों के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनिकी सहायता से शातिर ठगों की तलाश शुरु कर दी है।
वीड़ियो कॉल पर 5 घंटे तक धमकाते रहे बदमाश
महिला बैंक मैनेजर से अज्ञात साइबर ठगों ने 20 जून की सुबह पौने 11 बजे धमकाना शुरु किया और करीब चार बजे तक उससे डराते रहे ओर उसके नाम की सिम से गलत ट्रांसजेक्शन होने की बात कहते हुए 17 लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा लिए। काफी देर तक जब पीड़िता अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। परिजनों के पूछताछ करने पर अंदर से जवाब मिला की सीबीआई वाले पूछताछ कर रहे है।
सीबीआई के नाम से घबराए परिजन
पांच घंटे बंद कमरे में पीड़िता से सीबीआई पूछताछ की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के हाथ-पैर फुल गए और वो भी बुरी तरह से घबरा गए। पीड़िता के बाहर आने पर परिजनो ने पीड़िता से पूछताछ कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।