July 27, 2024, 7:01 am
spot_imgspot_img

बैंक लूट कोशिश प्रकरणः लूट की प्लानिंग व लूट करके भागने का रूट चार्ट बनाने का मास्टर माईंड विनोद मीणा

जयपुर। झोटवाडा थाना इलाके के जोशी मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक में तेईस फरवरी को दिन-दहाड़े लूटने की कोशिश में गिरफ्तार हुए पूछताछ में कई खुलासे कर रहे है। पूछताछ में सामने आया है कि पूर्व में बैंकों की घटनाओ का मास्टर माईंड विनोद मीणा है और मास्टर माईंड के लूट की प्लानिंग के अपनी हस्त लिखित दस्तावेज लेख भी मिले है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅर्ज जोसफ ने बताया की झोटवाडा थाना इलाक पीएनबी बैंक में दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर हुई लूट की घटना में गिरफ्तार आरोपित भरत मीणा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूर्व में श्याम नगर, विधायकपुरी जयपुर में बैंक लूट की वारदातों में आरेापित का सहयोगी विनोद मीणा था। विनोद मीणा द्वारा घटनास्थल की भरत मीणा के साथ में रैकी कर नक्शा बनाया जाता था तथा नक्शे के अनुसार ही कई दिनो तक रुट को बारिकी से विश्लेषण कर घटना को अंजाम देते थे। इन वारदातों में अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।

साथ ही आरोपी वारदात करने के बाद घटनास्थल से कर्मचारियों के वाहन को फरार लेकर होते थे और पांच किमी पर वाहन, कपडे व हुलिया बदल लेते थे। फिर लूट के रुपये से ऐश-आराम करते है। आरोपियों ने पूर्व में की गई बैंक लूट के रुपयों से खरीदी कार व जयपुर शहर के सिविल लाइंस एरिया में किराए से मकान ले रखा था। इसके अलावा पूर्व में बैंक लूट की कारित की गई घटनाओं(श्याम नगर व विधायकपुरी) के संबंध में समाचार पत्रों में आई खबर के न्यूज़ पेपर आरोपी के कमरे में मिले है। जहां भरत मीणा व विनोद मीणा द्वारा घटना की प्लानिंग की जाती थी । वहीं विनोद मीणा द्वारा हस्त लिखित नोट मिले है जिसमें विनोद मीणा उर्फ सोनू द्वारा बुरा आचरण छोडने की बात लिखी हुई मिली है। वहीं विनोद मीणा की मृत्यु नवम्बर 2023 में हो गई।

कार को दूर खडा कर ई-रिक्षा से आए थे बैंक लूटने

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वारदात करने अपनी कार से आते थे। इसके बाद आरोपित अपनी कार को दूर खडी कर ई-रिक्षा आकर वारदात को अंजाम देकर बैंक कर्मचारियो- ग्राहको से ही किसी का दुपहिया वाहन की चाबी लूटकर उक्त वाहन से ही मौके से फरार हो जाते थे। और उक्त वाहन को कही पर भी खडा कर वहा से अपनी कार के पास पहुँचते थे। आरोपियों ने पूर्व में बैंकों से लूटी गई राशि में से कार खरीदी थी। जो की कालवाड रोड पुलिस द्वारा बरामद की गई है तथा शेष राशि बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। साथ ही वारदात के दौरान मिलने हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles