हृदय रोगों से बचाव के लिए दिया बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण

0
44

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के आयुर-योग प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से सहकार मार्ग जयपुर स्थित केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में हृदय रोग से बचाव की जागरूकता के लिये व्याख्यान एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रोफेसर आर.के. जोशी, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ.उपमा भारती, डॉ. रोहित कुमार और डॉ. उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हृदय रोगों की बढ़ती घटनाओं के प्रति जागरूक किया एवं प्रारंभिक रोकथाम के उपाय बताए।

विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन और बेसिक लाइफ सपोर्ट की व्यावहारिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में समय पर दी गई सीपीआर किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आमजन में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे हृदय स्वास्थ्य जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनस्वास्थ्य और आपातकालीन तैयारी को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here