खड़े ई-रिक्शा से बैटरी और चार्जर चोरी

0
33

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में खड़े ई-रिक्शा से बैटरी और चार्जर चोरी का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान मालिक ने ई रिक्शा एक मकान के बाहर खड़ा किया था। जहां आए दो बदमाश खड़े ई-रिक्शा से बैटरी और चार्जर खोलकर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में ई रिक्शा की बैटरी-चार्जर चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि बनीपार्क के पावर हाउस रोड निवासी श्याम लाल तिवारी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह दिन में ई-रिक्शा चलाने के साथ ही रात में खातीपुरा के किसान नगर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। रात को ड्यूटी के दौरान एक मकान के पास अपना ई-रिक्शा खड़ा कर दिया।

देर रात बदमाशों ने ई-रिक्शा को चोरी की नीयत से ई-रिक्शा की बैटरी व चार्जर खोलकर चोरी कर ले गए। सुबह नौकरी पूरी कर ई-रिक्शा संभालने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here