कोलकाता। कप्तान मनिंदर सिंह, नितिन कुमार और विश्वास के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बंगाल ने सोमवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 118 वें मैच में यू मुंबा को 46-34 से हरा दिया। मेजबान बंगाल के लिए मनिंदर ने सुपर-10 लगाते हुए 10 अंक जबकि विश्वास और नितिन कुमार ने 8-8 प्वॉइंट लिए। यू मुंबा की ओर से इस मैच में कप्तानी करने वाले शिवम ने अपने करियर का पहला सुपर-10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किया।
बंगाल वॉरियर्स की टीम 20 मैचों में नौवीं जीत के बाद 54 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में कायम है। यू मुंबा को 20 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है और वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए फाइट ‘फॉर प्लेऑफ’ मुकाबले में उतरी बंगाल वॉरियर्स ने बेहतरीन शुरुआत की और शुरुआती कुछ मिनटों में ही 4-0 की लीड बना ली। पहले पांच मिनट के अंदर ही यू मुंबा की टीम ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई। इसके बाद सातवें मिनट में मुंबा ऑल आउट भी हो गई और बंगाल ने 10-2 का स्कोर कर लिया। मेजबान बंगाल ने मनिंदर के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुरुआती 10 मिनटों में 10 प्वॉइंट की बढ़त के साथ 14-4 की लीड ले ली।
पहले 10 मिनट के खेल में ही पीकेएल में अपना पहला सीजन खेल रहे बंगाल के डिफेंडर वैभव गरजे ने अपने 50 टैकल प्वॉइंट पूरे कर लिए। इसी बीच, शिवम शिंदे ने 12वें मिनट में सुपर रेड लगाकर यू मुंबा को दो अंक और दिला दिए। इसके बावजूद बंगाल ने रेडिंग में अंक लेते हुए 15वें मिनट के खेल तक 16-7 के साथ अपनी लीड को दोगुनी कर दी। दो मिनट बाद ही शिवम ने एक और सुपर रेड के साथ मुंबा के लिए प्वॉइंट लेना जारी रखा। लेकिन फिर भी वॉरियर्स ने पहले हाफ की समाप्ति तक सात प्वॉइंट की लीड के साथ 20-13 का स्कोर कर लिया।
ब्रेक से वापस आने के बाद शिवम ने एक बार फिर से सुपर रेड लगाकर बंगाल की बढ़त को और नीचे ला दिया। कप्तान शिवम ने इसके बाद अगली रेड भी सुपर रेड लगाकर बंगाल को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। लेकिन विश्वास ने लगातार दो रेड में दो सुपर रेड लगाकर बंगाल को ऑल आउट होने से बचा लिया और टीम को फिर से आठ प्वॉइंट की लीड दिला दी। शिवम ने कप्तानी मिलने के बाद अपने करियर का पहला सुपर-10 भी लगा दिया। यू मुंबा ने हालांकि 26वें मिनट में बंगाल को ऑल आउट करके उसके फासले को और ज्यादा कम कर दिया।
कप्तान मनिंदर के एक और सुपर-10 की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने 30वें मिनट तक 34-24 की लीड के साथ खुद को मुकाबले में आगे रखा। मेजबान टीम ने इसके बाद 32वें मिनट में मुंबा को एक बार फिर से ऑल आउट करके 35वें मिनट तक 15 प्वॉइंट की लीड कायम कर ली और स्कोर को 42-26 तक पहुंचा दिया। मैच के अंतिम मिनटों में केवल औपचारिकता ही बाकी थी और बंगाल वॉरियर्स ने 46-34 से यू मुंबा को करारी मात दे दी।