बंगाली बाबा गणेश मंदिर लक्खी पौष बड़ा महोत्सव

0
344
Bengali Baba Ganesh Temple Lakhhi Paush Big Festival
Bengali Baba Ganesh Temple Lakhhi Paush Big Festival

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में मंगलवार को लक्खी पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ प्रसादी परोसने का सिलसिला रात्रि 10 बजे तक चलता रहा। सर्वप्रथम गणेश जी और स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव को भोग लगाया गया। सैकड़ों संतों-महंतों ने जयकारों के साथ प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद आमजन ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। आगरा रोड, दिल्ली रोड, परकोटा सहित मंदिर के आसपास विभिन्न कॉलोनियों के करीब श्रद्धालु एक लाख श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

एक और पंगत बैठती रही और दूसरी ओर उठती रही। प्रसादी के लिए 40 भट्टियां लगाई गई। प्रसादी बनाने में 1100 किलो चीनी, 1100 किलो सूजी, 2 हजार किलो दाल, हजार किलो आलू, 5 हजार किलो आटा, 150 पीपे तेल, 40 पीपे घी का उपयोग किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here