बंगाली बाबा गणेश मंदिर में विशाल पौष बड़ा आज

0
99

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में विशाल पौषबड़ा महोत्सव बुधवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। यह शहर की सबसे बड़ी पौष बड़ा प्रसादी होती है। जिसमें 50 हजार के आसपास श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार कर पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सबसे पहले संत-महंत की प्रसादी शुरू होगी,तत्पश्चात देर रात तक 50 हजार के आसपास श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे।

संरक्षक रघुवीर शरण अग्रवाल, महामंत्री गजेन्द्र लूनीवाल,कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल व सह कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि प्रसादी बनने का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया था। 100 भट्टियों की पूजा के बाद करीब 400 के आसपास कारीगर तैयार करने में जुट गए। प्रसादी में 2 हजार किलो सब्जी,2 हजार किलो चीनी,1 हजार किलो सूजी,ढाई हजार किलो दाल,6 हजार किलो आटा,100 पीपे घी व 150 पीपे तेल आदि सामग्री काम में ली जा रही। इस प्रसादी को 100 भट्टियों पर करीब 400 के आसपास कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here