बंगाली समाज ने किया महासप्तमी पूजन

0
142
Bengali community performed Mahasaptami puja
Bengali community performed Mahasaptami puja

जयपुर। बनीपार्क के दुर्गाबाड़ी, मुरलीपुरा कालीबाड़ी, जय क्लब तथा मालवीय नगर सेक्टर-10 स्थित कालीबाड़ी सोसायटी सहित विभिन्न पंडालों में मनाए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में सोमवार को महासप्तमी पूजन हुआ। देवी प्रतिमाओं के समक्ष नवपत्रिका (नौ प्रकार की पवित्र वनस्पतियों) की पूजा-अर्चना की गई।

पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुए। श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर माता रानी से मंगल की कामना की। महासप्तमी पर पारंपरिक ढाक (ढोल) की ध्वनि और शंखनाद से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला में शाम को नृत्य-गीत प्रस्तुतियां एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here