नहर के गणेश जी मंदिर से काली माता मंदिर तक बंगाली समाज ने निकाली कलश यात्रा

0
190
Bengali community took out Kalash Yatra from Ganesh Ji temple of canal to Kali Mata temple
Bengali community took out Kalash Yatra from Ganesh Ji temple of canal to Kali Mata temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर से हर वर्ष की भाँति कालीमाता मंदिर पाटोत्सव के अवसर पर वृहद कलश यात्रा निकाली गई ।

मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि रविवार की प्रातः 8 बजे मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में गणपति के सम्मुख यात्रा के ध्वज का पूजन करके कालीमाता के चित्र का पूजन कर रथ में विराजित करवाया गया तत्पश्चात सैंकड़ों बंगाली समाज की महिला भक्तगणों को मंगल कलश प्रदान कर कलशयात्रा का कालीमाता मंदिर, शंकर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर के लिए प्रस्थान करवाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here