जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में आरपीएस (प्रो.) बैच संख्या 55 के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र, नकद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने संपूर्ण प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षको को पुरस्कृत किया। इस प्रशिक्षण में ओवर ऑल बेस्ट अमित पंवार को स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर, ट्रॉफी, मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं इन्डोर में बेस्ट नवनीत कौर, आउटडोर, फायरिंग और ड्रिल में बेस्ट ओम प्रकाश गोदारा, घुड़सवारी में बेस्ट देवेंद्र सिंह, कंप्यूटर कार्य व साईबर अनुसंधान में बेस्ट प्रदीप कुमार, फॉरेंसिक साइंस में बेस्ट स्वाति बूरी और क्रिमिनोलॉजी में बेस्ट सुहासी जैन रही। इन आरपीएस (प्रो.) अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रेष्ठ प्रशिक्षक सम्मान
इन्डोर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक दीपक यादव पुलिस निरीक्षक रहे और आउटडोर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का सम्मान वीना कुमारी कंपनी कमांडर को प्राप्त हुआ। जिन्हें प्रशंसा पत्र और नगर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।