जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेम्स में सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए आरोपित तुषार बारिया को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने आरोपी से 8 लाख रुपए की सट्टा राशि भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड जितेंद्र सोनी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नवयुवकों को प्रलोभन में लालच देकर सट्टा कारोबार चलाया जा रहा था।
एसएचओ लखन खटाना ने बताया कि पीड़ित विनोद चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि जानकार अर्जुन चौधरी के मार्फत जितेंद्र सोनी से मुलाकात हुई थी। जहां विश्वास में आकर जितेंद्र सोनी के पास ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए 8 लाख रुपए जमा करवाए और SAFFRONEXCHANGE.COM का लिंक और एक आईडी पासवर्ड हासिल किया। जहां आरोपित कसीनो के खेल में हार गया था रुपए।
जिस पर जितेंद्र सोनी ने पीड़ित को फोन कर ऑनलाइन गेम्स में बड़ा प्रॉफिट और करोड़ों रुपए कमाने का झांसा दिया और झांसा देकर जितेंद्र सोनी ने फिर से 12 लाख रुपए ऑनलाइन बैंक खाते में जमा करवाए। जहां पीडित ऑनलाइन गेम्स में 11 लाख रुपए हार गया था । आरोपित जितेंद्र सोनी ने अर्जुन चौधरी तुषार के साथ मिलकर बार-बार सट्टा खिलाकर तीस लाख हड़प लिए थे। जिस पर मानसिक अवसाद में आकर विनोद चौधरी सुसाइड कर रहा था।