जयपुर। श्री गोविंद धाम ठि मंदिर श्री गोविन्द देव जी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। गोविंद धाम में भागवत पोथी का संत महंतों द्वारा पूजन किया गया । गोविंद देव जी की पूजा अर्चना दर्शन कर 251 महिलाएं एक ही गणवेश में शोभायात्रा में शिरकत की। कलश यात्रा बैंड बाजे लवाजमे के साथ भजन कीर्तन करते कथा स्थल खजाने वालों का रास्ता बद्रीनाथ जी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई ।
कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण गोविंद देव जी की मनमोहक छवि भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही । व्यास पीठ पर कथा वाचक डॉ प्रशांत शर्मा संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा श्रवण करवा रहे है। कथा से पूर्व भक्तों ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर महाआरती की इस अवसर पर गोविंद देव जी मंदिर के मानस गोस्वामी,घाट के बालाजी,सुदर्शनाचार्य महाराज,महंत रामरज दास त्यागी,राम बिहारी,महंत विजय शंकर,अमीत पाराशर,के के शर्मा धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कथा का मुख्य उद्देश्य श्राद्ध पक्ष में पितृ शान्ति गौ सेवा के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है।