8 फरवरी से गीता गायत्री मंदिर में भागवत कथा का आयोजन: संत महंतों के सानिध्य मे हुआ पोस्टर का विमोचन

0
290
Bhagwat Katha organized in Geeta Gayatri Temple from 8th February
Bhagwat Katha organized in Geeta Gayatri Temple from 8th February

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में खोजी द्वारा आचार्य राम रिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणी धाम शाहपुरा , गोविंद देव जी महंत अंजन कुमार जी गोस्वामी संत , समाज अध्यक्ष कनक बिहारी मंदिर महंत महामंडलेश्वर सिया रामदास जी महाराज, काले हनुमान जी महंत गोपाल दास जी महाराज शुक्र संप्रदाय अलबेली माधुरी शरण जी महाराज के सानिध्य में माह माघ विश्व जन कल्याण अर्थ पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के संयोजन में कथावाचक आचार्य राजेश्वर महाराज संगीतमय वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे ।

मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया दिनांक 8 फरवरी से 14 फरवरी तक नित्य प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे । 8 फरवरी रघुनाथ जी का मंदिर मोहनबाड़ी से प्रातः विशाल पोथी कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी क्रम में भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज पवन पीठ विराटनगर के स्वामी सोमेंद्र महाराज राम रिछपाल दास महाराज सियाराम दास महाराज और खोल के हनुमान जी मंदिर के बी एम शर्मा सहित अनेक संत महंतो ने किया और कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here