श्री सरस निकुंज में भागवत कथा का आयोजन

0
202
Bhagwat Katha organized in Shri Saras Nikunj
Bhagwat Katha organized in Shri Saras Nikunj

जयपुर। श्री शुकदेव जी महाराज के जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में दरीबा पान सुभाष चौक स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया। सरस निकुंज के प्रवक्ता ने प्रवीण भैया ने बताया कि कथा के प्रारंभ में श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने व्यासपीठ और भागवतजी की आरती उतारी। व्यासपीठ से मदन मोहन दास महाराज ने कहा कि भक्तों और संतों को सुख प्रदान करने के लिए भगवान समय-समय अवतरण करते रहते हैं।

जब-जब धरती पर विपदा और पाप बढ़ता है तो उसे खत्म करने के लिए भगवान ने अलग-अलग रूपों में अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा की। नंदोत्सव के मौके पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई…जैसे बधाईगान पर शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने खिलौने, फलों, वस्त्र, टॉफी, बिस्किट की जमकर उछाल की। पूरे सरस निकुंज को बधाई संदेश युक्त बांदरवाल से सजाया गया। रविवार को ठाकुरजी की बाल लीलाओं के दर्शन कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here