कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

0
207

जयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिव विहार कॉलोनी रोड नंबर पांच सीकर रोड पर भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ । इसी कड़ी में शनिवार को भव्य कलश यात्रा श्याम धाम आश्रम रोड नंबर पांच सीकर रोड से शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंची। वहीं रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्थानीय निवासियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया।

बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा की खास बात यह रही कि महिलाएं एक ही गणवेश में तुलसी के पौधे लगे गमले लेकर चल रही थी और पर्यावरण का संदेश दे रही थी। कथा स्थल पहुंचने के बाद कथा संयोजक वेद गोपीनाथ तिवारी मोरिजा वाले और भक्तों ने व्यास पीठ की पूजन आरती कर कथा की । विधिवत शुरुआत हुई।

जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर राधा मोहन शरण देवाचार्य महाराज ने अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का श्रवण करवा रहे है। कथा संयोजक ने बताया की 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रवचन दीक्षा गुरु पूजन का आयोजन होगा नए भक्तों को दीक्षा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here