जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से 10 से 16 सितंबर तक चांदपोल बाजार के खजाने वालों का रास्ता स्थित बद्रीनाथ जी मंदिर, जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला पंचायत बड़ावास में श्रीमद् भागवत कथा होगी। व्यासपीठ से डॉ. प्रशांत शर्मा दोपहर एक से शाम पांच बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि गोविंद देवजी मंदिर से सुबह आठ बजे 251 महिलाएं गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रवाना होकर कथा स्थल पहुंचेगी। संतों-महंतों के सानिध्य में प्रथम दिन की कथा का शुभारंभ होगा।