
जयपुर। नवीं पातशाही धन धन श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350 शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा नेहरु नगर पानी पेंच बनीपार्क में बुधवार रात्रि साढ़े आठ से 10 बजे तक विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। जिसमें शाम को रहरास साहिब के पाठ किए जाएगें। जिसे पश्चात भाई मनदीप सिंह ,हजुरी रागी, बुधवा को विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। इस विशेष कीर्तन को भाई जगजीत सिंह बबीहा, दिल्ली वाले अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। कीर्तन समाप्ति के बाद अटूट लंगर बरताया जाएगा।



















