चांदपोल के श्रीराम चंद्रजी मंदिर में भजन संध्या आयोजित

0
121
Temple Shri Ramchandra Ji celebrated Ram Lala's manifestation festival
Temple Shri Ramchandra Ji celebrated Ram Lala's manifestation festival

जयपुर। सब्जियों और फलों से सजा श्याम प्रभु का दरबार, पुष्प-इत्र वर्षा के बीच खाटूनरेश के भजनों की स्वर लहरियों पर भक्ति की मस्ती में झूमते श्रद्धालु, प्रज्जवलित पावन अखंड ज्योति में श्रद्धा की आहुतियां अर्पित करते भक्तगण….। यह दृश्य था शनिवार को श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम निशुल्क के त्रयोदशम् वार्षिकोत्सव का। चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में भजन संध्या के साथ आयोजित वार्षिकोत्सव देर रात तक श्याम प्रभु की महिमा का बखान होता रहा।

संस्था के संरक्षक चेतन अग्रवाल ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के सान्निध्य में अयोजित वार्षिकोत्सव में इस बार सब्जियों और फलों से श्याम प्रभु का मनोरम दरबार सजाया गया। अप्रतिम दरबार को भक्तों ने मोबाइल में कैद कर लिया।

मंत्रोच्चार के साथ पावन अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर जब संगीतमय महाआरती की गई तो भगवान राम का मंदिर श्याममय हो उठा। स्वागत सत्कार की औपचारिकता के बाद गणेश वंदना के साथ श्री श्याम भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। गोविंद शर्मा, सुनील शर्मा, अविनाश शर्मा, गोपाल सैन, तृप्ति लड्ढ़ा, आदित्य छीपा, निरंजन सिंह सहित अन्य भजन गायकों ने श्याम प्रभु के कर्णप्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। एक दौर ऐसा आया कि भजन गायकों के साथ सभी श्रोताओं ने झूमते हुए नृत्य कर जुगलबंदी की।

श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम निशुल्क के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रवाल, सह सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अन्य ने विभिन्न श्यामसेवी संस्थाओं से पधारे गणमान्य लोगों का दुपट्टा धारण कराकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम की ओर से शुक्ल पक्ष की एकादशी को चांदपोल स्थित राम चंद्र जी मंदिर से खाटू श्याम जी की निशुल्क यात्रा करवाई जाती है। अब तक करीब आठ हजार यात्रियों को दर्शन करवाए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here