श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव के चौथे दिन भजन संध्या का आयोजन

0
325
Bhajan evening organized on the fourth day of 12th Patotsav of Shri Krishna Balram Temple
Bhajan evening organized on the fourth day of 12th Patotsav of Shri Krishna Balram Temple

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव के चौथे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बेबी आकांशा राव और राजेश शर्मा ने कृष्ण भजन की शानदार प्रस्तुति दी। कृष्ण भजन सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो उठे।

मंदिर के प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे पहले दिन हवन, दूसरे दिन रथयात्रा निकाली गई , तीसरे दिन शिशुपाल वध नाटक का मंचन किया गया था l चौथे दिन देश के कोने कोने से लाए गए आम के फलों की झांकी लगाई गई और भजन संध्या का आयोजन किया गया l

मंगलवार अंतिम दिन गंगा सप्तमी तिथि है, इस पर श्री श्री कृष्ण बलराम की स्थापना को 12 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं l पाटोत्सव के समापन पर श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक किया जायेगा। भजन संध्या में हरे कृष्ण मूवमेंट के चेयरमैन मधु पंडित दास समेत पूरे भारत से आए गवर्निंग बॉडी कमीशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here