प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए समर्पित है भजनलाल सरकार

0
274
Bhajan Lal government is dedicated to the welfare of the people of the state
Bhajan Lal government is dedicated to the welfare of the people of the state

जयपुर। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे सप्ताहिक समारोह के दौरान गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भरतपुर में आयोजित हुआ। चुरू जिला मुख्यालय वीसी के माध्यम से इस राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल हुआ।

इस अवसर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुविधाएं एवं संसाधन मुहैया करवाने के लिए प्रतिबध है। सरकार की मंशा है कि गरीब एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाया जाए और उनको समुचित सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से भ्रष्टाचार और पेपर लीक प्रकरणों पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसलिए बीते डेढ़ साल में प्रदेश में आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में एक भी पेपर लीक प्रकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की मांग के अनुसार बजट घोषणाएं की है और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के समन्वय के साथ इन बजट घोषणाओं को शत- प्रतिशत और यथाशीघ्र धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान की जनता के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सभी को समान रूप से आगे बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सिंधिया ने अंत्योदय की भावना को राजस्थान के जनमानस में मजबूत और सुदृढ़ करने का काम किया।

प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जमीनी हकीकत से वास्ता रखते हुए जमीन स्तर पर बेहतरीन प्रयासों के लिए काम कर रहे हैं। बजट घोषणा के माध्यम से चूरू जिले में विभिन्न सौगात दी गई हैं। सड़क, नहरी क्षेत्र, पेयजल, युवा कल्याण व रोजगार, कृषक कल्याण आदि सभी क्षेत्रों को छूने का प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर लाभार्थियों को सहायक अंग उपकरण, प्रॉपर्टी पार्सल व मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here