भजनलाल सरकार युवाओं के सपने को साकार करेगी: मदन दिलावर

0
229

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। बड़बोले डोटासराज़ी ने आँखों पर पट्टी बाँध रखी है। इसीलिए उन्हें भजनलाल शर्मा जी की सरकार द्वारा की जा रही भर्तियां और विकास के काम दिखाई नहीं दे रहे।

दिलावर ने कहा कि डोटासरा जी शायद नहीं चाहते कि महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में आरक्षण मिले इसीलिए इसमें अड़चनें डालना चाह रहे हैं। पहली बार सरकार आगे खाली होने जा रहे पदों की भी गणना कर भर्तियां करने जा रही है। कांग्रेस राज में जो भर्तियां अटकी थी उनको भी हमने पूरा किया है।

कांग्रेस ने युवाओं की आँखों में धूल झोंकी थी जिसका परिणाम ये हुआ कि या तो भर्तियां न्यायालय में रुक गई या पेपर लीक के कारण रद्द की गई। कांग्रेस ने तो पेपर लीक की सीरीज़ बनाकर युवाओं को खुन के आंसु रोने के लिए मजबूर कर दिया था। मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया है चाहे वह भर्तियों से संबंधित हो या महिलाओं के आरक्षण से संबंधित हो हम उसे पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here