भजनलाल सरकार को धन्यवाद देते हुए आदेश की पालना नहीं करने वाले सरपंचों के खिलाफ की आंदोलन की घोषणा

0
204
Bhajan Lal thanked the government and announced a movement against the Sarpanchs who did not follow the orders
Bhajan Lal thanked the government and announced a movement against the Sarpanchs who did not follow the orders

जयपुर। घुमंतू समाज को अलग से आदेश देकर स्थाई आवास प्रदान करने के भजन लाल सरकार के आदेश के लिए धन्यवाद देते हुए आदेश की पालना नहीं करने वाले सरपंचों के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा भारत छोड़ो मिशन सोसाइटी ने की है।

राजस्थान के दूर दराज में हो रहे बारिश के मौसम के चलते विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद सोमवार को जयपुर के विधानसभा के सामने स्थित यूथ हॉस्टल में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग में भजनलाल सरकार के पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के घुमंतू समाज को अलग से पट्टे देने के आदेश का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल तथा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के नाम धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

विगत दो माह से माधोराजपुरा ग्राम पंचायत में ऐसे सरपंचों के पुतले लगाकर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने घुमंतू समाज को सरकारी आदेश के बावजूद पट्टे देने की दिशा में प्रस्ताव ही पारित नहीं किया।

वहीं शहरों में सरकार के सर्वे के आदेश के बावजूद छूट गई कच्ची बस्तियों का पुनः सर्वे की मांग करते हुए बाबा रामदेव नगर में बाबा रामदेव नगर अध्यक्ष प्रेम कोली तथा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की बागरी समाज की प्रदेश अध्यक्ष रोडी देवी ने स्थानीय भू माफियाओं के खिलाफ जांच करवाने की मांग रखी।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माधव राजपुरा ग्राम पंचायत में घुमंतू समाज की नेता कालीबाई के साथ अन्याय हुआ हैं। जिसकी जांच के आदेश पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने दे रखे हैं । लेकिन स्थानीय स्तर पर जांच को दबाया जा रहा है । वहीं बाबा रामदेव नगर में जयपुर विकास प्राधिकरण की लगभग 9 बीघा जमीन को भूमाफिया निंगल गया हैं तथा अन्य तीस बीघा पर भी फर्जी कागजात के दम पर कब्जे का खेल लगातार जारी हैं । इन दोनों मुद्दों तथा अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन के लिए हर बस्ती में मीटिंग कर सबका समर्थन लेकर आगे बढ़ेंगे।

हर हाल में घुमंतु समाज को सरकार के प्रयासों से जोड़ा जाएगा तथा सरकार के घुमंतू समाज उत्थान के प्रयास में आड़े आ रहे हर शक्ति से लड़ा जाएगा। चाहे वह किसी अन्य पार्टी के नेता हों या फिर बस्ती की जमीन को नकली कागजों के दम पर कब्जा काम करने की कोशिश करने वाले वह माफिया हों।

इस अवसर पर नेवटा के तालाब को मुख्य स्वरूप में लाने के लिए संघर्ष के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप जाट ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के कार्यों की तारीफ करते हुए घुमंतू समाज के गरीब नागरिकों के हित में हर संभव मदद करने का वादा किया।

मीटिंग में कच्ची बस्ती महासंघ के अध्यक्ष गोपाल गुजराती ने भी स्थानीय स्तर पर भूमाफियाओं द्वारा कच्ची बस्ती के जमीन को हड़पने तथा उनके खिलाफ आंदोलन करने के तरीके पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर बाबा रामदेव नगर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी मांगू देवी, अमित गुजराती, शकूर मिरासी, ग्यारसी, नंदू,तुलसी, रिम मिरासी, सीता, राम सिंह,अमर सिंह, सूरज आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here