नेट-थियेट पर भजन संध्या डाकिया रे

0
250

जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में डाकिया रे कार्यक्रमों में उभरते भजन गायक कन्हैया शर्मा और रिंकू नागलिया ने अपनी सुरीली आवाज से राजस्थानी गीत एवं भजन की ऐसी अविरल धारा प्रवाहित की दर्शक सावन की फुहार सा आनंद लेने लगे।

नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार कन्हैया और रिंकू ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थानी गीत जला सैनण मह तो राज रा,डेरा निरखना आई रे से की ।इसके बाद उन्होंने भजन पायोजी मैंने राम रतन धन पायो को बड़े ही सरीले अंदाज में सुना कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया । उसके बाद उन्होंने राजस्थान का सुप्रसिद्ध लोकगीत डाकिया रे तू कागज लिख दे,लिख परवानों म्हारो साजन रो और धन म्हारा देश बीकाणा को बड़े ही मनोयोग से गाकर अपनी जाएगी का परिचय दिया ।

कन्हैया और रिंकू ने संगीत की शिक्षा से प्रसिद्ध गायक बुंदू खा से ली । इनके साथ सैक्सोफोन पर प्रसिद्ध कलाकार राशिद खान ने अपनी सुरीली संगत से इस संध्या को खुशनुमा बना दिया । इनके साथ तबले पर प्रसिद्ध तबला नवाज गुलाम फरीद ने अपनी उंगलियों का जादू चलाकर दर्शक की तालियां बटोरी l संयोजक नवल दांगी तथा प्रकाश एवं कैमरा मनोज स्वामी एवं संगीत विनोद सागर गढवाल ने किया। मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here